उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण स्वतंत्र देव सिंह 22 सितम्बर को इक्रीसैट द्वारा किये जा रहे कार्य का अवलोकन करने एवं कृषक कार्यशाला को सम्बोधित करने टहरौली आ रहे हैं। तहसील टहरौली अंतर्गत ग्राम भड़ोखर में जल संचयन के लिये बनाई हवेली के निरीक्षण के उपरांत वे टहरौली के एक निजी विवाह घर में कृषक कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से इक्रीसैट द्वारा टहरौली तहसील अंतर्गत 40 ग्रामों में करीब 32 करोड़ की लागत से जल संचयन हेतु परियोजना लाई गई थी। प्रोजेक्ट हैड डॉ रमेश सिंह एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण समिति के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए कृषक कार्यशाला हेतु कृषकों को आमंत्रित किया है।