एडिट By – अर्पित कुमार शर्मा 9453111997
रिपोर्ट- वीरेंद्र तिवारी
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली से स्थान्तरित होकर आये निरीक्षक अभिराम सिंह ने थाना टोड़ी फतेहपुर का पदभार ग्रहण कर पत्रकार वार्ता में बताया कि पीड़ित की समस्याओ को सुन न्याय दिलाये जाने का भरसक प्रयास किया जायेगा ।
थाना क्षेत्र में गैर कानूनी कारोबार एवं अवैध बालू खनन के व्यवसाय को पनपने नही दिया जायेगा। अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यो न हो उसकी जगह जहाँ है उसे उसकी जगह भेजा जायेगा।
महिलाओं के उत्पीड़न को बरदास्त नही किया जायेगा एवं शासन के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशो का पालन किया जायेगा।
आगामी नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा एवं अराजकता फैलाने बाले अराजकतत्वों को जेल भेजा जाएगा।