झांसी के टोड़ीफतेहपुर नगर एवं क्षेत्र में करवा चौथ का त्योहार महिलाओं ने बड़े उत्साह से मनाया। वृद्ध दंपतियों में भी करवा चौथ का बड़ा उत्साह देखा गया। रात में चांद के दीदार के बाद सेल्फी और फोटो का दौर चला और सुहागिनों ने पति के पैर छूकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लेते हुए मोबाइल से फोटो व सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर डाल कर खूब बधाइयां ली गई।
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू परंपरा में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। कारवा चौथ पर्व को लेकर सुहागिनो एवं खासकर नवविवाहितों में बड़ा उल्लास देखा गया।
ऐसी मान्यता है कि यह व्रत सुहागिन महिलाओं के जीवन में खुशियां लेकर आता है। करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की खुशहाली एवं लंबी आयु के लिए रखती हैं जो सारे दिन निर्जला उपवास में रहकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा के बाद रात में चंद्रमा को चलनी से देखकर अर्घ्य देकर पति के पैर छूकर आशीर्वाद लेने के उपरांत ही अन्न-जल ग्रहण करती है।
इस दिन करावा चौथ व्रत की कथा सुनने की भी परंपरा है।ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ व्रत की कथा सुनने से दांपत्य जीवन में सुखों की वृद्धि होती है।व्रत को लेकर घरों में उत्सव जैसा माहौल रहा।