एडिट By अर्पित शर्मा 9453111997
संवाददाता – मोहम्मद शकील
विधायक आवास पर नवदुर्गा उत्सव में हुआ रंगारंग कार्यक्रम’ बच्चों को भी किया पुरस्कृतचरखारी महोबा 4 अक्टूबर। विधायक आवास ओल्ड पैलेस परिसर में सजे मां के दरबार में नवदुर्गा अष्टमी की शाम रंगारंग कार्यक्रमों के नाम रहीं जिसमें कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों ने डांडिया एवं गरबा नृत्य पर जमकर धमाल मचाया और बच्चों को इस धमाल को देखते हुए कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगण भी खुद को रोक नहीं सके तथा जिलाधिकारी’ पुलिस अधीक्षक’ चरखारी विधायक’ एसडीएम’ खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रशिक्षु महिला सीओ भी जमकर डांडिया व गरबा नृत्य किया।
चरखारी विधायक डा० बृजभूषण राजपूत के आवास ओल्ड पैलेस में सजा मां के दरबार इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। नवरात्र के पहले ही दिन से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही अष्टमी की शाम गरबा और डांडिया के नाम रहा। गरबा नृत्य कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह’ विधायक चरखारी डॉ० बृजभूषण राजपूत ने द्वीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया जिसके उपरान्त स्थानीय कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों ने गरबा व डांडिया नृत्य में जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम के दौरान हीं पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह पहुंची और बच्चों द्वारा किए जा रहे डांडिया को देख वह विधायक डॉ० राजपूत’ जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह’ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह’ प्रशिक्षु महिला सीओ’ एसडीएम चरखारी श्वेता पाण्डेय’ एबीएसए प्रीति राजपूत भी खुद को रोक नहीं सके ओर बच्चयों के बीच पहुंचकर सभी ने जमकर गरबा व डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रमों के दौरान मेंहदी रचाओ’ रंगौल सजाओ नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को विधायक सहित अतिथियों ने पुरस्कृत किया। डांडिया नृत्य करने वाली बच्चिों को नगर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री रामजी सोनी ने भी ग्यारह हजार रूपया का पुरस्कार दिया। साथ ही बच्चों के काय्रक्रम से खुश होकर अतिथियों ने भी जमकर पुरस्कृत करते हुए उत्साहवद्र्वन किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत’ कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ,जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी ,हरिहर मिश्रा ,उमाशंकर मिश्रा सीओ अजय अग्रवाल’ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला सहित हजारेां की संख्या में श्रद्धालु महिला’ पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।