झांसी: सनशाइन क्लब के तत्वाधान में व डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में विशाल भंडारे का आयोजन।

एडिट By - Arpit Sharma

0
130

झाँसी। सनशाइन क्लब के अध्यक्ष अमित जैन की अध्यक्षता व समाजसेवी डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में पचकुइंया स्थित पुलिस चौकी के पास विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

पंचकुइयां मंदिर में मातारानी की पूजा-अर्चना के पश्चात भण्डारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया। सनशाइन परिवार द्वारा मंदिर आने-जाने वाले सैकडों श्रद्धालुओं एवं आम जनता को भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया।

भण्डारे की संयोजक सपना सरावगी के द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संयोजन किया गया। प्रसाद वितरण में ऑचल जैन, अनुराधा गुप्ता, सन्देश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पीएनबी, अशोक सिंघल, वैदेहीशरण सरावगी, नीरज भटनागर, नवीन श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, चन्द्रशेखर तिगुनायक, अरूण पाठक, अवधेश कंचन, राजीव नगरिया, विजय सेठ, शरद पहारिया, मनीष अग्रवाल सपन मोटर्स, रामकुमार अग्रवाल, धर्मेन्द्र दुबे, डॉ० एल०सी० अग्रवाल, एवं सुरेन्द्र गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY