झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह का सम्मन सेल में स्थान्तरण हो जाने पर थाना कटरा से स्थानांतरित होकर आये कौशल किशोर मिश्रा ने थाना टोड़ीफतेहपुर का पदभार ग्रहण करते हुये बताया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुये हर पीड़ित को न्याय दिलाया जायेगा एवं महिलाओ के उत्पीड़न को बर्दाश्त नही किया जायेगा।
थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के गैर कानूनी अवैध कारोबार को पनपने नही दिया जाएगा। अपराधियो के बावत बताया गया कि अपराधियो की कोई जाती नही होती है।