झांसी : टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के पण्डवाहा में सूखा लगा पेड़ गिरने से हो सकता है बड़ा हादसा, कटवाये जाने की मांग

एडिट By - Arpit Sharma

0
133

टोड़ीफतेहपुर के निकटवर्ती ग्राम पण्डवाहा में बस स्टैंड के पास लगा भारी भरकम सूखा पेड़ गिरने से हो सकता है कभी भी कोई बड़ा हादसा।

स्थानीय दुकानदारों एवं लोगो द्वारा वन विभाग को अवगत कराये जाने के बाद भी लगे उक्त सूखे पेड़ को नही कटवाया गया है। ओमप्रकाश फौजी,शिवदयाल बाबा,महेन्द्र कुमार , राजेन्द्र प्रसाद आदि लोगो ने बताया कि सड़क किनारे लगा भारी भरकम पेड़ गिरने से हम लोगो की दुकानें क्षतिग्रस्त हो सकती है एवं कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है सभी के द्वारा वन विभाग से जनहित में उक्त पेड़ का काटवाये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY