एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
कम्पोजिट विद्यालय बड़वार में परिषदीय विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें योग,दौड़, लंबी कूद, खोखो, कबड्डी आदि खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय जगत सिंह राजपूत द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काट कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
NPRC कुंजबिहारी अड़जरिया, ARP, शिक्षक संकुल तथा अध्यापकगणों द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे खेलों स्पर्धाओं से बच्चों के स्वस्थ का विकास होता है। साथ ही बच्चों में आगे बढ़ने की भावना प्रबल होती है। खेलों में प्रतिभाग करने आए बच्चों को शुभकामनाएं दी।
प्राथमिक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय बड़वार की माला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय राजापुर के बच्चे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोड़ी खास के आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में योग,कबड्डी,खो खो तथा लंम्बी कूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोड़ी खास के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं जूनियर बालिका वर्ग में बड़वार की बालिकाओं ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कम्पोजिट विद्यालय बड़वार के प्र.अ. द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।