झांसी_टोड़ीफतेहपुर: लकड़ी के छप्पर में आग लगने से झुलसे जानवर

एडिट By - Arpit Sharma

0
169

झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छिरोरा बुजुर्ग में रात के समय लकड़ी के बने छप्पर में आग लग जाने से उसमें बन्धे जानवर बुरी तरह से झुलस गये।

ग्राम छिरोरा बुजुर्ग निवासी राजेन्द्र प्रसाद रैकवार पुत्र पंचम लाल(52)ने बताया कि बाड़े में बने लकड़ी के छप्पर में रात के समय सो रहा था कि एक बजे के लगभग लकड़ी के छप्पर में लगी आग को देख उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और उसमें बंधी भेस एवं गाय बुरी तरह से झुलस गई आग की लपटों से बेजुबान पशुओं को निकालते समय राजेन्द्र प्रसाद भी झुलस गया।

आग की लपटों को देख गाँव बाले एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण पता नही चल सका जो एक जांच का विषय है।

पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुये गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY