टोड़ीफतेहपुर: उर्द का खराब बीज देकर किसान को छला,मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार।

0
176

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी

शासन द्वारा किसानों को अच्छी उपज हेतु ब्लाक से सब्सिडी पर अच्छे बीज मुहैया कराये जाते है जिसे किसान खरीदकर बड़ी मेहनत से खेतों में बोहनी करता है पर ब्लाक से लिया गया सारा बीज खराब निकल जाने से किसान खून के आँशु रो रहा है।

प्रभुदयाल पाण्डेय निवासी टोड़ी फतेहपुर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि ब्लाक गुरसरांय की एग्रीकल्चर शाखा से 1 जुलाई को उर्द की बीज खरीदा था जिसे 3बीजुलाई को खेत में बोया गया खरीदे गये बीज की रसीद ब्लाक गुरसरांय एग्रीकल्चर शाखा द्वारा 25 जुलाई को दी गई। खरीदे गये बीज को मौजा धनाबिलगाय में करीब 4 एकड़ 50 डिसमिल जमीन में बोया गया पर पौधा खेतो में काफी ज्यादा बढ़ गया किन्तु समयानुसार उसमे फल फूल नही लगा। व्लाक से खरीदा गया उर्द का बीज केवल एक शोपीस बनकर रह गया।

पीड़ित दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है पर आज तक कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग से जांच करने कोई नही आया है। यही आलम ग्राम राजापुर निवासी रामसहोदय कबूतरा का है लगभग 4 एकड़ खेत मे उर्द का बीज बोया गया पर उर्द का पौधा तो काफी बढ़ गया अपितु उसमे फल फूल नही लगा जिसकी किसान द्वारा राजस्व विभाग से सर्वे कराये जाने की माँग की गई पर आज तक राजस्व विभाग का कोई अधिकारी उर्द की खराब हुई फसलों का सर्वे करने तक नही आया है।

अपनी फसल दिखाता किसान

किसानो को रवि फसल की चिन्ता सता रही है कि खरीब की फसल नष्ट हो चुकी है अब रवि की फसल कैसे करें।किसान खून के अंशु रोने पर मजबूर है किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए उर्द की नष्ठ हुई फसलों का सर्वे कराये जाने की माँग की है।


        

LEAVE A REPLY