टोड़ीफतेहपुर : उपद्रवियों से निपटने पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

0
171

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी द्वारा श्री छक्की लाल गेड़ा हाईस्कूल के प्रांगण में पुलिस कर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों के विषय में जानकारी देते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया ताकि कभी यदि कहीं दंगा होता है तो उससे कैसे निपटा जा सकेगा।

थानाध्यक्ष द्वारा दंगा निरोधक जानकारी देते हुए।

उपकरणों को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा पुलिसकर्मियों के साथ डेमोस्ट्रेशन का रिहर्सल कर विस्तार से ट्रेंड किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा बलवा ड्रील सामग्री को पहनने का तरीका उपद्रवियों से खुद को कैसे सुरक्षित रखने एवं उपद्रवियों से कैसे निपटना है के बावत विस्तार से समझाया गया।

पुलिस की टोली बनाकर लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर व बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस पुलिसकर्मियों को बताया कि किस तरह से मजमे को अलग-थलग करके उसे कमजोर किया जाता है और कैसे उन्हें हिरासत में लेने का काम किया जाता है।

ड्रिल अभ्यास में थानाध्यक्ष,महिला पुलिस कर्मी एवं समस्त पुलिस स्टाप रहा।

LEAVE A REPLY