बबीना में कच्ची शराब पर पुलिस व आबकारी का छापा, पकड़े गए 3 आरोपी!

0
624

झांसी: बबीना मे आज अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के रोकथाम अभियान के क्रम में थाना बबीना तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ कबूतरा डेरा नयाखेडा से दविश के दौरान अभियुक्ता शीला पत्नी सिरनाम कबूतरा, ऋषि पुत्र गुलाब कबूतरा] सुनील पुत्र अखिलेश कबूतरा समस्त निवासी गण कबूतरा डेरा नयाखेडा थाना बबीना जिला झासी के कब्जे से 01 डूम में करीब 200 लीटर कच्ची अवैध शराब व 04 जरीकनों में करीब 200 लीटर अवैध कच्ची शराब (कुल 400 लीटर) बरामद हुयी तथा इस दौराने कार्यवाही कबूतरा डेरा नयाखेडा से करीब 3200 किग्रा लहन नष्ट किया गया इस मौके पर दविश देने वाली थाना पुलिस टीम रणविजय सिह प्रभारी निरीक्षक थाना बबीना जिला झाँसी अजय कुमार थाना बबीना झाँसी कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह कॉन्स्टेबल रामबाबू, दिव्या शुक्ला, व आबकारी पुलिस टीम में आ०नि० शिशुपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश शुक्ला, हेड कांस्टेबल गिरीश कुमार, हेड कांस्टेबल जावेद खान, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार शर्मा, नत्थू प्रसाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विजय वर्मा व प्रदीप यादव

LEAVE A REPLY