रफ्तार का कहर जारी,बस ने बाइक सवारों को कुचला। महिला की मौत, दो मासूमों सहित पति की हालत गंभीर।

Jhansi

0
792

झांसी मऊरानीपुर

*खबर झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से है। जहां नेशनल हाइवे झांसी खजुराहो पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला । तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक सवार दंपती सहित दो नावलिक लड़कियों को कुचला। जिसमे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वही पति सहित दो लकड़ियों की हालत गंभीर बताई गई हैं।। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर कर दिया।।

बताया गया है कि मध्य प्रदेश के चंदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम जेवर निवासी गिरधारी अपनी पत्नी द्रोपती के साथ रानीपुर शादी समारोह में शामिल होने आया था। जहां से वह खेरा भानपुरा अपनी भांजी की शादी में शामिल होने गया था। बापिस आते समय बाइक पर वह अपने रिश्तेदारों की दो लड़कियों सहित पत्नी के साथ जेसे ही धनुषधारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा।

तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी।। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंचे रानीपुर चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित और राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां चिकित्सक ने द्रोपति को मृत घोषित कर दिया। वहीं गिरधारी और नैंसी ,लक्ष्मी , की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया। वही मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम का माहौल पसर गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सबको कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY