टोड़ीफतेहपुर : ट्रेक्टर कार, मोटरसाइकिल में हुई जोड़दार भिड़ंत ,,,।

एडिट - अर्पित शर्मा 9453111997

0
237

झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में मऊरानीपुर गुरसरांय मार्ग पर रात 8 बजे के लगभग ग्राम महेवा दुगारा के मध्य बीपीसीएल प्लांट के पास ट्रेक्टर और कार में हुई जोड़दार भिड़ंत में कार सवार हुए घायल।

सड़क मार्ग के मध्य ट्रेक्टर फसा होने से मोटरसाइकिल भीड़ गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक भी घायल हो गए मोके पर पहुँची पुलिस ने सड़क मार्ग से ट्रेक्टर को हटवाया अन्यथा और भी हादसे हो सकते थे।गनीमत रही कि कोई भी जन हानि नही हुई।

कार UP9AW 4072 में बैठी बिभा साहू द्वारा बताया गया कि गुरसरांय की ओर से जिला टीकमगढ़ शादी में जा रहे थे कि मऊरानीपुर की ओर से आ रहे ट्रेक्टर से कार भीड़ गई जिसमें सवार अशोक साहू एवं पंकज साहू घायल हो गये।

अंधेरा होने से सड़क मार्ग पर फसे ट्रैक्टर और कार से मोटरसाइकिलUP93 BN8146 भिड़ गई जिसमे सवार मनोज पुत्र बनमाली यशपाल पुत्र बनमाली बुरी तरह से घायल हो गये राहगीरों द्वारा थाना टोड़ीफ़तेहपुर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर पर भिजवाया गया।

सड़क मार्ग के मध्य में फंसे ट्रैक्टर एवं कार के फसे होने से वाहनों की लंबी लाइने लग जिसे पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद हटवाया गया।

ट्रैक्टर थाना टोड़ी फ़तेहपुर के ग्राम बृसिंहपूरा का बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY