खनिज टीम ने की बालू घाट पर कार्यवाही के नाम पर की गई खाना पूर्ति।
खबर झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के नवादा बालू घाट से है। जहां आज झांसी जिले के खनिज अधिकारी भूपेंद्र यादव अपनी टीम के साथ घाट पर पहुंचे। जहां उन्होंने घाट पर छापामार कार्यवाही की। लेकिन कार्यवाही क्या की। यह अभी तक पता नहीं चला। क्योंकि खनिज अधिकारी जांच कर आख्या जिला प्रशासन को देने की बात कह कर भाग निकले। जिसके बाद खनिज अधिकारी की कार्यवाही सवालों के घेरे में है।
मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के नवादा बालू घाट पर एक प्राइवेट कंपनी द्वारा बालू का ठेका लिया गया है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त कंपनी सरकार के मानकों को ताक पर रखकर बालू का खनन और परिवहन कर रही है।जिसकी शिकायत स्थानीय निवाड़ी योगेंद्र बुंदेला ने जिला प्रशासन से की। वही शिकायत के बाद आज झांसी जिले के खनिज अधिकारी भूपेंद्र यादव अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही करने पहुंचे। लेकिन इसकी खबर मीडिया को मिलते ही मौके पर पत्रकारों ने जब उनसे कार्यवाही के बारे में जानकारी चाही तो वह जांच कर कार्यवाही की बात कहकर निकल गए।
अब सवाल यह है की क्या शिकायत कर्ता की शिकायत सही है। जो आरोप लगाए है या फिर खनिज अधिकारी। कोन सही कोन गलत यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। लेकिन एक बात तो तय है की खनिज अधिकारी की चुप्पी कही न कही उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ी करती है। जिले के ईमानदार जिला अधिकारी को जिले में हो रहे खनन को खुद संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने की जरूरत है। तभी बालू माफियाओं पर लगाम लगाया जा सकता है।