ककरवई: पिता की हत्या में वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

0
212

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – चंद्रप्रकाश द्विवेदी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी गरौठा आभा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में ककरवई थाना पुलिस ने पिता की हत्या में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष ककरवई राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ महीनों पहले अपने पिता की हत्या करने वाला वांछित आरोपी कौशल कुमार पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम कचीर थाना ककरवई तहसील गरौठा अपने खेत पर बने ट्यूबल पर मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति छप्पर में सो रहा था जगा कर पूछने पर उसने अपना नाम कौशल कुमार उर्फ छोटू पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम कचीर बताया। उक्त आरोपी मुकदमा अपराध संख्या 45 /22 धारा 302/201/ 34 में नामित अभियुक्त था। अभियुक्त को गिरफ्तार करके थाने लाया गया जहां से उसे अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष ककरवई राजपाल सिंह, कांस्टेबल यशपाल सिंह, रविकांत, आर्यन, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY