झांसी के टोड़ीफतेहपुर नगर के मुहल्ला फतेहपुर की ओर जाने बाले रास्ता पर पथराई नदी पर बने रिपटे के पास बिजली का करन्ट लगने से राष्टीय पक्षी मोर की मौत हो गई।
लोगो ने सुबह जब मृत पड़ी मोर को देख तो इसकी सूचना थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस एवं नगर पंचायत को दी गई मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक मुकेश गौतम ने मृत मोर को अपने कब्जे में लेकर राष्टीय सम्मान के साथ राष्टीय ध्वज में लपेटकर वन विभाग गुरसरांय को सूचित किया गया।
क्षेत्रीय वनाधिकारी गुरसरांय श्यामलाल यादव मोर को अपने साथ ले गये एवं मोर के मौत की बजह जानने के लिए पशु चिकित्सालय गुरसरांय पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
पशुचिकित्साधिकारी गुरसरांय डॉ प्रशान्त राजपूत द्वारा बताया गया कि मोर की मौत बिजली का करन्ट लगने के कारण हुई है।