झांसी : टोड़ीफतेहपुर में ज्वांइट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में थाना दिवस सम्पन्न।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
199

झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाना परिसर में ज्वांइट मजिस्ट्रेट टहरौली उत्कर्ष द्विवेदी एवं नायाब तहसीलदार टहरौली दीपक कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

थाना दिवस में कुल आठ प्रार्थना पत्र आये। राजस्व विभाग से पाँच एवं नगर पंचायत से सम्बन्धित तीन प्रार्थना पत्र आये।ज्वांइट मजिस्ट्रेट द्वारा थाना दिवस में आये प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार प्रियदर्शी के अनुउपस्थित रहने के चलते नगर पंचायत से सम्बंधित आये प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नही किया जा सका जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा नारजगी व्यक्त की गई।

थाना दिवस में थानाध्यक्ष परमेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक मुकेश गौतम,राजस्व निरीक्षक अरविन्द सिंह,लेखपाल सुभाष चतुर्वेदी, सुरेश पाठक,नीरज आर्या,पीयूष रिछारिया,अमित पटेल,आलोक यादव, नगर पंचायत से सविंदा कर्मी जगबीर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY