एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – रवि परिहार
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक किशोरी का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है।
जहां पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस पर भी कार्यवाही न करते हुए गंभीर आरोप लगाए है। जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर क्षेत्र में पड़ोस के 2 युवकों द्वारा छत पर नहाते समय एक किशोरी का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
मऊरानीपुर क्षेत्र निवासी किशोरी के माता-पिता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री का छत पर नहाते समय पड़ोस के 2 युवकों ने वीडियो बना ली। उसके बाद विडियो वायरल की धमकी देने लगे। साथ ही डरा-धमकाकर उक्त युवकों ने उसकी पुत्री को दिल्ली के लिए ट्रेन में बैठा दिया। दिल्ली में कुछ लोगों की मदद से किशोरी ने परिवार से संपर्क किया और उसे झाँसी लाया गया।
पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को मऊरानीपुर कोतवाली बुलाकर छोड़ दिया। जबकि किशोरी कोतवाली में बार-बार बयान दे रही है कि उक्त युवकों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी हैं। पीड़ित परिवार ने आज पुलिस के उच्च अधिकारियों से उक्त युवकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।