एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट- सोम मिश्रा
झांसी जिले के गरौठा तहसील के अंतर्गत आने वाले कस्बा गुरसराय में रहने वाले भारत देश में विख्यात कुंडली विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य दीपेंद्र अड़जरिया जी से आशीर्वाद लेने के लिए कल रात्रि मैं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपनी निजी कार से लखनऊ से गुरसराय आए थे।
जहां पर उन्होंने गुरु जी के यहां करीब 2 घंटे तक वार्तालाप किया इसके पश्चात वह झांसी के लिए रवाना हुए। गुरसराय नगर वासियों के लिए एक बहुत बड़ी पावन पुनीत एवं सौभाग्य की बात है कि ज्योतिषाचार्य दीपेन्द्र अड़जरिया से शिष्टाचार भेंट के लिए भारत देश के कोने कोने से लोग उनके घर आते हैं।
बताया जाता है कि ज्योतिषाचार्य दीपेन्द्र अड़जरिया द्वारा बताए गए हर तथ्य सही पाए जाते हैं।