एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – सोम मिश्रा 9795508570
गुरसरांय कस्बे में 132 केवी विद्युत उप केंद्र से दर्जनों गांव में विद्युत सप्लाई की जाती है। लेकिन आज दिनांक 17 सितंबर 2022 सुबह करीब 10:00 बजे से गुरसराय कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिधुत सप्लाई बाधित बनी हुई है। लोगों द्वारा जब भी विद्युत उपकेंद्र का फोन नंबर मिलाया जाता है तो नंबर पर कॉल नहीं लगती है अगर फोन पर कॉल लग भी जाए तो कोई भी व्यक्ति कॉल को रिसीव नहीं करता एवं लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों को फोन संपर्क किया जाता है तो अधिकारियों द्वारा लोगों के फोन का जवाब नहीं दिया जाता है।
वही लोगों का कहना है कि इस प्रकार के मौसम में अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण छोटे-छोटे बच्चे गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे हैं।कस्बा वासियों एवं ग्राम वासियों द्वाराविद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने की मांग की है।