टोडीफतेहपुर : अन्ना जानवरो को लेकर गौ रक्षकों द्वारा अधिशाषी अधिकारी को सौपा ज्ञापन,अनदेखी करने पर विशाल आंदोलन की दी चेतावनी।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
307

झांसी के नगर पंचायत में गायो की बड़ी दयनीय स्थिति है जिस और नगर पंचायत के जुम्मेदरानो द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर बड़ी संख्या में नारे लगाते हुए गौरक्षक नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर पहुँचे और अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए घायल गायों का इलाज करवाने, पशु चिकित्सक को नियुक्त करने एवं नगर में विचरण कर रहे गौवंश को कान्हा गौशाला में पहुचाये जाने की मांग की गई।

गौरक्षक दल ने नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन दिया।

गौरक्षकों द्वारा चेतावनी दी गई अगर तीन दिवस में मांगे पूरी नही की गई तो समस्त गौ रक्षकों द्वारा विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसकी जुम्मेदारी नगर पंचायत की होगी। गौरक्षकों द्वारा नगर पंचायत के जुम्मेदरानो पर आरोप लगाते हुए बताया कि लाखों रुपये की लागत से बनी कान्हा गौशाला में सब को दिखाने के लिए जानवरों को बंद तो कर लिया जाता है और रात होते ही जानवरो को गौशाला से निकाल दिया जाता है जो किसानों के खेतों में जाकर फसलों को नष्ठ करते है एवं सड़को पर आ जाने से वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार होते है।

नगर पंचायत के सामने घूमते हुए अन्ना जानवर।

कान्हा गौशाला में पर्याप्त स्टाप होने के बाबजूद भी गौशाला में बन्द जानवरो की ओर कोई ध्यान नही दिया जाता है जो आपस मे लड़कर चोटहिल हो जाते है और ईलाज के अभाव में आखिर दम तोड़ देते है।

नगर पंचायत सबकुछ जानकर भी अंजान बनी हुई है।नवागंतुक अधिशाषी अधिकारी से नगर के लोगो को काफी उम्मीद थी पर उनकी कार्यशैली को देखते हुये उम्मीदो पर पानी फिरता हुआ सा नजर आ रहा है।

नारेबाजी करते हुए गौरक्षक दल के कार्यकर्ता।

ज्ञापन में रीतेश लोधी जिला महामंत्री राष्ट्रभक्त संगठन, मेवाराम राय, राजा राय सभासद, आरिफ खान, विपिन समाधिया, अंगूरी सभासद,ऋषभ तिवारी नगर मंत्री, पुष्पेंद्र लोधी, गौरव यादव,आजाद खान, करन कुशवाहा , दिपांशु बंदेया,सोनू साहू,ईशु श्रीवास, हर्ष शर्मा, रितिक सोनी,अंशुल राजपूत,शिवम रैकवार,अभिषेक पिपरैया,अनुभव राजपूत , युवराज ठाकुर, रामजी तिवारी,मनोज कुशवाहा,अरुण कुशवाहा, हर्ष कुशवाहा, अविनाश दिवाकर,बृजकिशोर,दिलीप ,मिक्कू कुशवाहा, दीपक, गुलाब कुशवाहा, जयहिंद कुशवाहा, करन परिहार ,विशाल शूर्यवंशी,अंशुल रैकवार,सोनू रैकवार ठाकुरदास कुशवाहा, रामबाबू आर्य आदि गौरक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY