झांसी: किसान की बाईक हुई चोरी।

एडिट By - Arpit Sharma

0
215

झांसी के नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर नगर के मुहल्ला फतेहपुर निवासी किसान चिन्तामन प्रजापति पुत्र लालाराम ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि बढ़वार सड़क मार्ग पर खेत है। वह 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजे के लगभग रोड किनारे अपनी मोटरसाइकिल रखकर खेत पर मूंगफली की फसल उखाड़ने चला गया जब वापिस आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी। काफी खोजबीन की पर नहीं मली। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मोटरसाइकिल की खोजबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY