*झांसी*
**
झांसी के मऊरानीपुर में ओरछा से कांवर लेकर आ रहे दो कावरियो को पीछे से आ रही मोटर साइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो कावरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल उन्हे उपचार के लिए मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाट कोटरा निवासी कृपाल सिंह उर्फ मिंटू पुत्र चरन सिंह उम्र 22 वर्ष, सुनील सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 20 वर्ष अपने ग्राम के कुछ साथियों के साथ ओरछा कांवर लेकर गए हुए थे। तथा बापिस पैदल आते समय जेसे ही धनुष धारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे।तभी पीछे से आ रही मोटर साइकिल के चालक के तेजी और लापरवाही के चलते जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही जेसे ही घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे और रानीपुर चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा को हुई। तो तत्काल मौके पर पहुंचे। और घायलों को सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।