टोड़ीफतेहपुर : गजानन पंडाल में श्याम जादूगर ने दिखाया जादू

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
266

झांसी के टोड़ीफतेहपुर नगर के मुहल्ला नजरगंज में बस स्टैंड पर सजी भव्य गजानन की झांकी में आरती उपरान्त श्याम जादूगर द्वारा जादू दिखाया गया जिसे देख लोग अचंभित रह गये।

मुख्य अतिथि गणेश भगतजी एवं हबीब खान (चमन चच्चा) द्वारा गणपति बब्बा की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्यातिथियो को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।संख्या में महिला, पुरुष एवं छोटे छोटे बच्चों ने जादू देखा।श्याम जादूगर का पीयूष राय द्वारा वस्त्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ऋतिक सोनी,शिवम रैकवार,अंशुल राजपूत,बेटू शर्मा, गौरव यादव, पियूष राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।आयोजक सभासद राजा राय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY