ललितपुर जिले के थाना महरौनी क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत ग्राम पड़ंवा का है जहाँ पारिवारिक आर्थिक स्थित कमजोर होने की बजह से दिव्यांग बच्चे के इलाज में असमर्थ एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं इस घटना से घबराकर पति को हार्टअटैक आ गया जिससे पति की भी अस्पताल परिसर में मौत..
मंगलवार की देर शाम सोना पत्नी छुट्टन कुशवाहा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम पड़ंवा ने अपने ही घर मे फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, मौके पर पहुंचे पति ने ग्रामीणों की मदद से महिला को फांसी के फंदे से उतारकर आनन फानन में सीएचसी महरौनी ले गए जहां चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया,
मामले में सीओ एवम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने महिला के पति छुट्टन कुशवाहा से पूंछतांछ की उसी दौरान पति की भी तबियत बिगड़ने लगी आनन फानन में चिकित्सकों ने उसको इलाज देने की कोशिश की तब तक अस्पताल परिसर में ही हार्ट अटैक की वजह से उसने दम तोड़ दिया..
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक महिला का पति छुट्टन कुशवाहा बहुत घबड़ाया हुआ था एवम पत्नी मौत की खबर से सदमे में था, चिकित्सकों ने उपचार भी किया परन्तु हार्टअटैक से छुट्टन की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई,ग्रामीणों के अनुसार मृतक की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी तथा उसके एक दिव्यांग बच्चा भी है जिसकी उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है बच्चे के इलाज के लिए पति- पत्नी सदैव परेशान रहते थे,
कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक पति- पत्नी दोनों के शव का पंचनामा भर देर रात पोस्टमार्डम हेतु जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है..