झांसी ब्रेकिंग
ट्रैक्टर के रोटावेटा में फंसकर किसान की दर्दनाक मौत ।
खबर झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम सतपुरा से है । खेत की बख़रनी कर रहे किसान की रोटा बैटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। ओर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।
ग्राम सतपुरा निवासी मनोज कुमार अहिरवार पुत्र आशाराम अहिरवार उम्र 32 वर्ष अपनी खेत की बख़रनी करने के लिए गया हुआ था । रोटा वेटर खेत में चल रहा था । तभी अचानक रोटा वेटर की चपेट में किसान आ गया । और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । किसान की मौत की खबर सुन लोगों में हड़कंप मच गया। कई हिस्सों में बटे किसान का शव देख परिवार के लोगों के पैर के नीचे से जैसे जमीन खिसक गई हो। वहीं घटना की सूचना थाना उल्दन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया ।