झांसी: अजय बने भुसावल रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
214

झांसी में जन्मे अजय कुमार ने भुसावल रेल मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है।भुसावल में तैनाती से पहले वह मध्य रेलवे मुख्यालय में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक के पद एवं सतर्कता विभाग में भी कार्य कर चुके हैं।

उन्होंने मध्य रेलवे के नागपुर मंडल, जोनल रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भुसावल और सोलापुर मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के रूप में काम किया है।

साथ में पढ़ने वाले एवं नगर वासियों ने बधाई दी है एवं बताया कि अजय बहुत ही मिलनसार एवं हसमुख सुभाव के धनी व्यक्ति हैं।

LEAVE A REPLY