टोड़ीफ़तेहपुर : आरक्षी के स्थानांतरण पर, विदाई समारोह का आयोजन।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
214

आरक्षी सत्यवीर सिंह का स्थान्तरण उoप्रo पावर कारपोरेशन मथुरा हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। विदाई समारोह में आये नगर एवं क्षेत्रवासियों द्वारा 4 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए फूल माला पहनाकर विदाई दी।

प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह,उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, विशेष पाल सिंह, गुलाम फरीद,पत्रकार बन्धु,नगर व क्षेत्रवासी एवं समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY