एसएसपी के आदेश को दिखा रहे सट्टा माफिया ठेंगा, एसओजी सिपाही के संरक्षण में अवैध कारोबार जोरो पर।

Jhansi

0
1258

झांसी में इन दिनों अवैध सट्टा, आईपीएल पर जीत हार की बाजी लगाने का काम जोरो पर चल रहा है। वही झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन माफियाओं पर नकेल कसने का प्रयास कर रहे है। लेकिन कुछ सिपाहियो के सह पर यह अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।

सूत्रों के अनुसार झांसी में एसओजी में काफी समय से तैनात एक सिपाही द्वारा माफियाओं से सांठ गांठ कर उनके व्यापार को दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोत्तरी करने का वरदान सिपाही द्वारा दिया गया है। और जब कभी पुलिस के अधिकारी कार्यवाही करने की सोचते है तो उक्त सिपाही द्वारा पूर्व से ही सतर्क कर दिया जाता है। जिसके चलते पुलिस के चंगुल से उक्त माफिया हर बार बच जाते है। वही उक्त सिपाही जनपद में अपना कार्यकाल काफी समय पूरा कर चुका है। और यही वजह से है की उक्त सिपाही को हर अवैध कार्य की बखूबी जानकारी है। लेकिन पुलिस के गुड वर्क को ध्यान में न रखते हुए अपने वर्क में लगा हुआ है। पुलिस का सिपाही कम माफियाओं का मुखबिर बन कर रह गया है। वही बताया यह भी गया है कि उक्त सिपाही पूर्व में कोतवाली में तैनात था। जहां भ्रष्टाचार के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर किया था। अब देखना यह है कि उक्त सिपाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की नजर से कब तक बचता है।

LEAVE A REPLY