मऊरानीपुर,
मऊरानीपुर कोतवाली सभागार में अतिरिक्त निरीक्षक रणविजय सिंह का स्थानांतरण गरौठा हो जाने एवम उन्हें गरौठा थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाये जाने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात अतिरिक्त पुलिस स्पेक्टर रणविजय सिंह गरौठा थाना हो जाने के कारण उन्हें पुलिस व पत्रकार व गणमान्य लोगों ने भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर मौजूद मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया, कोतवाली प्रभारी लोकेन्द्र सिंह , मेला प्रभारी ईश्वर सिंह ने स्पेक्टर रणविजय सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में मिष्ठान खिलाते हुए स्वागत किया इस मौके पर रणविजय सिंह ने भाव विभोर होते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया तथा कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों के सहयोग के कारण अपना कार्य आसानी से पूर्ण कर पाए। मऊरानीपुर का कार्य काल उनके लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा। विदाई समारोह के दौरान उप निरीक्षक आर के चौहान, आदित्य कुमार अवस्थी ,सौरभ सिंह , पत्रकार सोनू मिश्रा, जीत नायक ,रवि परिहार, राजीव दीक्षित, दीपक सैनी ,अभिषेक पाठक, गजेंद्र सिकरवार ,रजनीश
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।