एडिट By अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – BK तिवारी
टहरौली: राजा भईया वर्मा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा शशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रश्मि आर्य, पप्पू सेठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि तकनीकि का उपयोग कर युवा जीवन मे बहुत आगे जा सकते हैं। पप्पू सेठ ने कहा कि दुनियां में जितने देश आज ऊंचे पायदान पर हैं वे तकनीकी के बेहतर उपयोग की बजह से हैं। विकसित राष्ट्र के लिये तकनीकी विकास की बेहद आवश्यकता है इसके लिये हमारे युवाओं को तकनीकी की बेहतर जानकारी होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेन्द्र पटेल ने कहा कि छात्र स्मार्ट फोन के उपयोग से आईएएस, पीसीएस बन सकते हैं। इसके उपरांत क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह एवं थानाध्यक्ष टहरौली स्वाति कुमारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र पटेल बघेरा ने किया। आभार एडवोकेट लेखराज पटेल ने व्यक्त किया। इस मौके पर राजू पाठक, छिमाधर आर्य विजयगढ़, रवि नायक, मानवेन्द्र शीलू राजा, आशीष उपाध्याय, पुष्पेन्द्र पटेल खिरिया, जितेन्द्र सिंह प्रधान बकुआ, भूपेन्द्र पटेल होण्डा प्रधान पंडवाहा, सियाराम पटेल पूर्व प्रधान बेला, सुनील शर्मा, संकेत पटेल, जितेन्द्र पटेल दरोगा, संतोष पटेल मण्डल अध्यक्ष अपना दल, रविन्द्र सोनी, रविन्द्र दीक्षित, राघवेन्द्र पटेल, अबध बंकर, बाबू सिंह यादव, सुनील पटेल बंका पहाड़ी, जितेन्द्र पटेल रावतपुरा, विनोद पटेल ताई, महेन्द्र पटेल अध्यापक, कन्हैया लाल कुशवाहा, रामप्रकाश खरे, धीरेंद्र कुमार, रमजान खान, नरेन्द्र पटेल, पुष्पेन्द्र पाल, हमीद खान आदि उपस्थित रहे।