*झांसी**
*झांसी की लहचूरा पुलिस हमेशा कुछ न कुछ अपनी कार्यशैली के लिए सुर्खियों में बनी रहती है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है।।जहां एक पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी दास्तान सुनाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की ।जानकारी के अनुसार ग्राम धवाकर निवासी कर्णवीर सिंह भदौरिया ने क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे भाई का खेत गांव का ही एक व्यक्ति बटाई पर लिए था । जिसमे चना की फसल खड़ी थी। जिसमे पंद्रह बीघा में मात्र एक कुंतल की पैदावार बताई जिस पर फसल कम होने का कारण पूछा तो उसके साथ कहा सुनी हो गई। मैं थाना लहचूरा पहुंचा जहा मुंशी ने यह कहकर भगा दिया सभी त्योहार में व्यस्त है कल आना। में अपने गांव चला आया। जैसे ही रात्रि के साढ़े दस बजे थाना लहचूरा में तैनात एक एस आई और एक सिपाही व व्यक्ति बिना वर्दी में मेरे घर आए और मुझे घर के बाहर आने को बोला तो मैंने आने का कारण पूछा तो वो थाने ले जाने लगे। मैने पूछा तो दरोगा जी ने कहने लगे कि तुमने हत्या की है। उसका पोस्टमार्टम कराकर आए। इतना सुनकर मेरे बच्चे और परिजन रोने लगे लेकिन मैं घर के अंदर दरवाजे बंद कर छुप गया।जो व्यक्ति जिंदा है उसे मृत बताकर मुझे व मेरे परिवार को अपमानित किया गया। जिसकी जांच कर कार्यवाही की मांग पीड़ित द्वारा की गई है।