टोड़ीफतेहपुर : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
406

झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में गुरसरांय मऊरानीपुर सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टहरौली से बी ए के पेपर देकर लौट रहे बाईक सवार दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक छात्र ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया दूसरा गम्भीर रूप से घायल है।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भेजा गया। 

टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत गुरसराय मऊरानीपुर मार्ग पर ग्राम किशोरपुरा रेवन के मध्य टहरोली से बीए के पेपर देकर लोट रहे मऊरानीपुर के ग्राम धमना पायक निवासी पवन अहिरवार और गजेंद्र अहिरवार उम्र लगभग 20 वर्ष को शाम 6 बजे के लगभग एक अज्ञात वाहन ने जो गुरसरांय से मऊरानीपुर की ओर जा रहा था जिसने मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई एवं पवन गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश गया।

घटना स्थल पर पहुचे थानाध्यक्ष परमेन्द्र सिंह द्वारा घायल पवन को स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY