14 जोड़ो ने वैवाहिक बन्धन में बंधकर लिए अग्नि के सात फेरे
गुरुवार को ग्राम किशोरपुरा में सियरमाता मंदिर परिसर में महाकाल सेवा समिति समथर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे 14 जोड़ो ने एक दूसरे के साथ वैवाहिक बन्धन में बंधकर अग्नि के सात फेरे लिये।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि अपना दल एस महासचिव अरविन्द पटेल,आशीष सागर रहे एवं कार्यक्रम संयोजक पंडित ऋषि राना,सह संयोजक अनीस खान बड़वार बतौर रहे। आयोजक समिति द्वारा सभी 14जोड़ों के लिए अलग अलग मण्डम बनाये गये थे।पुष्पेन्द्र तिवारी बढ़वार द्वारा एक साथ वैदिक मंत्रोउच्चरण कर विवाह सम्पन्न कराया गया।
महाकाल सेवा समिति द्वारा सभी विवाहित जोड़ो को सुखमय जीवन के लिये आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी विवाहित जोड़ो को प्रमाणपत्र दिए गये एवं सभी को गृहस्थी संचालित करने के लिए हर सामान दिया गया।विवाह सम्पन्न होने के बाद वर वधू के साथ आये पारिवारिजनो को भोजन कराया गया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकान्त गौतम व सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान किशोरपुरा वीरेन्द्र पाठक द्वारा की गई।कार्यक्रम के अंत मे अनीस खान बढ़वार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पुष्पेंद्र पाठक,अंकित अजारिया,रवि नायक अध्यापक,कपिल महाराज, सोनू सुरोठिया टोड़ीफतेहपुर,आशीष यादव,सौरभ यादव,रोहित दीक्षित जालौन,अक्षय शुक्ला पूंछ,शशांक दीक्षित जालौन,राजा खान बड़वार,आजाद खान बड़वार,आशीष पांचल,संजय,निर्मल इत्यादि लोग रहे।