झांसी के टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत मीटिंग हॉल में भाजपा द्वारा मतदाता चेतना महा अभियान के तहत आयोजित की गई कार्यशाला बैठक में कार्यकर्ताओं को अभियान की जानकारी दी गई। कार्यकर्ताओं से नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का आह्वान किया गया।
कार्यशाला में टोडी फतेहपुर मंडल के समस्त पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यशाला में मुख्य वक्ता ज़िला महामंत्री प्रदीप पटेल (सरजी) द्वारा बताया गया कि मतदाता चेतना अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता जिन मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में नही है उनको मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने का काम करे।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह चौहान,घनश्याम मास्टर, भूपेंद्र बुंदेला, संकेत पटेल, पवन पटेल लारौनी, बब्बू नैकेरा, राकेश जैन, राम किशोर कुशवाहा, मनोज अहिरवार,प्रेमनारायण सेठ नन्ना, रवेंद्र कुमार,रब्बू सप्तबारा आदि भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।