गुरसरांय : जिला अधिकारी प्रयास से धरातल पर उतरी ग्रामीण आजीविका मिशन योजना।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
138

डीएम-कमिश्नर के प्रयास से उत्तर प्रदेश शासन की महिला सशक्तिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को गुरसरांय में धरातल पर उतार दी गई है।

जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार की पहल पर खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय राहुल मिश्रा और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर ओपी राठौर ने सरकारी अस्पताल परिसर गुरसरांय में समूह से समृद्धि की ओर प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन विधिवत पूजा पाठ कर श्रीगणेश किया। इस दौरान संचालक दीपक महिला स्वयं सहायता समूह ढिपकई विकासखण्ड गुरसरांय के तत्वाधान में एक सेमिनार संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने कहा महिलाओं को रोजगार और उनके परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में झांसी कमिश्नर और जिलाधिकारी झांसी के विशेष प्रयास से आज यह जिला मुख्यालय से सबसे दूर स्थित ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार से लेकर उनके विकास के सभी रास्ते खोल दिए गए हैं। इसमें समूह की महिलाओं को जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा करके एक मॉडल रूप में गुरसरांय अस्पताल की आज खोली गई कैंटीन को विकसित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर ओपी राठौर ने कहा मेरा प्रयास होगा कि शासन की गाइडलाइन अनुसार पूरे तरीके से कैंटीन को विकसित किया जा सके और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

मजदूर संस्थान के संस्थापक कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार का गरीब मजदूर महिला मजदूर और समाज के दबे कुचले लोगों के लिए इस प्रकार के रोजगार के अवसर देने से जहां एक ओर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी वही उनके बच्चे और परिवार विकास की मुख्यधारा में जुड़ेंगे।

इस मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रेम सिंह चौहान,तनुज खैरा,यंग प्रोफेशनल प्रखर, बृजेश पाठक, हेमलता वैश्य, राजू, दीपक,करन राठौर,समूह सखी सुनीता,रश्मि आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY