पुल टूटने से राहगीर एवं बच्चे बीच नदी से गुजरने को मजबूर -शिव नारायण

Jhansi

0
165

Jhansi

झांसी ब्लाक बंगरा के गांव पठगुवा इस्थित सुखनई नदी के ऊपर बना पुल विगत 3 वर्षों से टूटा पडा होने से आने जाने में राहगीरों वह बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज पठगुवा में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें मूलभूत समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आंदोलन की घोषणा की । बताते चलें किसानों के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है यह पुल कई वर्षों से टूटा पड़ा है जिसकी शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों शासन प्रशासन को दी गई ।लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है किसान आज खून के आंसू रो रहे हैं किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पंचायत में पुल निर्माण हेतु किसानों ने आज संघर्ष करने का ऐलान किया किसानों की विकराल समस्या 2022 में बर्बाद हुई खरीफ फसल जिसका मुआवजा बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिल रहा है पंचायत में आज बीमा क्लेम मुआवजे की भी मांग की गई।

पठगुवा निवासी मायाराम अहिरवार ने बताया कई वर्षों से टूटा पड़ा यह पुल जिसकी शिकायत हमने कई बार की लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो पाया अभी 2 महीने बाद जब बारिश होगी तो आवागमन बंद हो जाएगा अभी आम जनमानस पुल के नीचे नदी से होकर निकल रहा है जब पानी आ जाएगा तो आना-जाना सब बंद हो जाएगा सरकार से मांग है इस पुल की तत्काल निर्माण कराया जाए।

यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार विकास का दावा कर रही है विकास धरातल से गायब है शासन प्रशासन को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है तभी तो 3 वर्षों से टूटा पड़ा पुल नहीं बन पाया अगर इस पुल का निर्माण तत्काल नहीं कराया जाता तो जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव किया जाएगा । परिहार ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाएं जिसमें मुआवजा बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिल पा रही है योजनाओं का न मिलना सरकार की बड़ी नाकामी है। कांग्रेस पार्टी किसान हित में संघर्ष करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से तुलसीदास अहिरवार शैलेंद्र सिरोठिया माया राम अहिरवार शिवराज सिंह यादव प्रमोद अहिरवार शीलू मुकुंदी दयाराम छन्दीलाल अहिरवार अरविंद यादव रतन यादव सुरेंद्र यादव शहादत धनीराम राजकुमार राजेंद्र रामदीन ललिता अनीता सरोज देवी रामकुमार पुष्पा देवी प्यारेलाल बेधड़क किशोरी लाल यादव शेकर राज बडोनिया शिवनारायण सिंह परिहार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY