जब झांसी प्रशाशन ने कावर लेकर आए कावरियो पर की पुष्प वर्षा,तो कावरियो ने झांसी प्रशाशन को दिया धन्यवाद।*

Jhansi police

0
158

*झांसी*

उत्तर प्रदेश में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब प्रशाशन कावरियो की व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। इसके अलावा झांसी में जब कांवर लेकर बापिस लौट रहे कावरियो के ऊपर जब पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन ने मिलकर पुष्प वर्षा की। जब कांवरियों ने प्रशासन को धन्यवाद कहा।

झांसी के मऊरानीपुर में ओरछा से कांवर लेकर आ रहे कांवरियों पर जब एडीएम ,मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह, कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे सहित पुलिस के जवानों ने मऊरानीपुर के नेशनल हाइवे झांसी खजुराहो पर ग्रामोदय के पास कांवरियों पर पुष्प वर्षा करते हुए जलपान वितरण किया। इस मौके पर कांवरियों ने बताया की प्रशासन की व्यवस्था को देख कर लोग बहुत खुश है।। इसके साथ ही आने जाने में इस बार किसी भी कांवरिया को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रहीं है। जिसको लेकर झांसी पुलिस और प्रशासन को कांवरियो द्वारा धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY