टहरौली के गुराई टौरिया पर 12 वें उर्स का आयोजन

0
107

टहरौली ( झांसी ) कस्बा टहरौली के गुराई टौरिया पर 12 वें उर्स का आयोजन किया जा रहा है। हजरत बाबा याशीन शाह रहमतुल्लाह अलैह के स्थान पर यह उर्स पिछले 11 बर्षों से निरंतर आयोजित किया जाता रहा है। हजरत याशीन शाह रहमतुल्लाह अलैह को हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। जिस कारण इस स्थान पर सभी समुदायों के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठे होते हैं और उर्स में आयोजित होने बाली कब्बालियों का आनंद उठाते हैं। आज पहले दिन बजरिया बाजार से हजरत दाऊद बाबा के स्थान से चादर ले जाई गई जिसे गुराई टौरिया पर चढ़ाई गई। यह उर्स 13 एवं 14 को रात्रि में आयोजित किया जा रहा है। उर्स में मशहूर कब्बाल जुनैद सुल्तानी बदायूं, तनवीर कौशर बुरहान पुर, आमिल आरिफ साबरी मेरठ मौजूद रहेंगे। इस मौके पर मुराद खान रनयारा, हाजी गफूर खान घुरैया, रहमान खान मंसूरी, बशीर खान मंसूरी, डॉ पीर मुहम्मद बड़ागांव, मान खां सितौरा, डॉ दुलार अहमद, असरफ खान, सारिक अली, हाजी जहीर खान, हाजी गफूर खान, मुख्तयार अहमद, परवेज रजा, कमर खान, गुलाब खान, अहसान खान, शहीद खान धवारी, लल्लू कंडक्टर धवारी, मोनू तिवारी, इमरान खान, मुन्ना पेप्सी, अफसर खान, जाकिर खान, दिलदार खान, शोयब खान आदि सहित सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे।
Report : BK Tiwari

LEAVE A REPLY