किसान पंचायत में समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी।

झांसी

0
135

झांसी

यूपी किसान कांग्रेस की किसान पंचायत में समस्याओं को लेकर किसान गरजे दी आंदोलन की चेतावनी।

जनपद झांसी ब्लाक मऊरानीपुर के गांव दुर्गापुर में आज कांग्रेस पार्टी के बैनर तले हुई पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए दी आंदोलन की चेतावनी समस्याओं में प्रमुख रूप से दुर्गापुर से मेढकी तक रोड बनवाए जाने गांव में अंबेडकर पार्क बनवाए जाने गांव में श्मशान घाट बनवाए जाने, गांव में गौशाला बनवाए जाने सेक्टरों में अवैध कब्जे हटाए जाने, खेलकूद मैदान पर कब्जा हटवाए जाने 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम दिलवाए जाने पात्र किसानों को सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास स्वक्ष शौचालय वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाए जाने जैसी समस्याओं को लेकर पंचायत में आज सैकड़ों किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई।

पंचायत में किसानों ने बताया साहब हमारे गांव दुर्गापुर से लेकर मेढकी तक कई वर्षों से रोड उखड़ा पड़ा है सकरा है जिसको तत्काल बनाया जाए चौड़ीकरण कराया जाए हमारे गांव में 25 वर्ष पहले अंबेडकर पार्क के लिए शासन द्वारा जमीन स्वीकृत की गई थी 25 साल बीत जाने के बाद आज तक गांव में अंबेडकर पार्क नहीं बनाया गया हमारे गांव में आज तक कोई भी शमशान घाट का निर्माण नहीं हुआ गांव में 200 छुट्टा जानवर घूम रहे हैं हमारी लागत मेहनत से बोई हुई फसलों को यह छुट्टा जानवर बर्बाद कर रहे हैं गौशाला ना होने से रात दिन खेतों की रखवाली कर रहे हैं अन्ना जानवरों से फसलें बच नहीं पा रही हैं हमारे गांव में हर कीमत पर गौशाला बनवाई जाए । किसानों ने बताया स्यवनी दुर्गापुर मेड़ पर सेक्टर है जो किसान पन्नालाल के कुआं तक गया है जिस पर दबंगों का कब्जा है कब्जा मुक्त कराया जाए गांव में खेलकूद का मैदान है जिस पर कब्जा है कब्जे को हटवाया जाए। साहब बड़ी मेहनत से खेतों में महंगी लागत लगाकर फसलों की बुवाई करते हैं फसलें तैयार होती हैं उसी समय प्राकृतिक आपदाओं से फसलें नष्ट हो जाती हैं जब हमारी फसलें बर्बाद हो जाती हैं तब सरकार हम को मुआवजा व बीमा क्लेम नहीं देती हमारे साथ घोर अन्याय हो रहा है साहब ले दे कर हमारे पास सिर्फ खेती किसानी है इसी के सहारे जीवन यापन होता है फसलें जब बर्बाद हो जाती हैं तब हमारी मदद सरकार भी नहीं कर पाती इसलिए हमको साहब मुआवजा बीमा क्लेम दिलाया जाए साहब सरकारी योजनाएं हम गरीबों के लिए हैं जिसमें सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन लेकिन इन योजनाओं का लाभ हम गरीबों को नहीं मिलता हम लोग पात्र हैं फिर भी हमें योजनाओं का लाभ नहीं मिलता महिला किसान बेटी बाई ने बताया साहब हमारी वृद्धा पेंशन डेढ़ साल से नहीं मिल रही है कई बार जब पता लगाया तो बताया गया कि हमको जिंदा होते हुए भी मृत घोषित कर दिया है इसलिए हमारी वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है साहब हमें हमारी वृद्धा पेंशन दिलाई जाए। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा जनपद का किसान मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है जिसमें मुआवजा बीमा क्लेम विद्युत कटौती वृद्धा पेंशन सम्मान निधि आवास स्वच्छ शौचालय सेक्टरों पर कब्जा गौशाला निर्माण श्मशान घाट निर्माण खेल मैदान निर्माण सरकार द्वारा समाधान दिवस जैसी बैठक आयोजित होती हैं .। लेकिन किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता। परिहार ने कहा किसान तहसील कचहरी के चक्कर लगा लगा कर थक जाता है ।

LEAVE A REPLY