तीन दिनों से लगी कचड़ा घर में आग छावनी परिषद की आंखों पर बन्धी पट्टी ठेकेदार को दे रही बडाबा

Jhansi

0
649


बबीना छावनी कार्यलय के पास मैं बने कचड़ा घर में कई दिनों से आग लगी हुई है। लेकिन छावनी परिषद के कर्मचारियों का उदासीनता रबईया लोगों को रास नहीं आ रहा है । वहीं पास में बने आर्मी अफसर के क्वार्टर में भी आग का असर देखने को मिला।
कचड़ा घर में लोग कचड़े के साथ पन्नी पोलीथिन इत्यादि पदार्थ भी फेंक जाते हैं। किसी ने कचड़ा घर में आग लगा दी है। जिससे उसमें जल रहे कचड़े की बदबू से लोगों का निकला वेहाल हो रहां है । लेकिन छावनी परिषद के अधिकारी और ठेकेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।


कई दिनों से लगी आग की बदबू से लोग बीमार भी हो सकते हैं। ठेकेदार की मनमानी और छावनी परिषद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों का उदासीनता रबईया साफ नजर आ रहा है।
अब देखना होगा की यह आग कबतक धधकती है

LEAVE A REPLY