मऊरानीपुर को बनाएंगे स्मार्ट मउरानीपुर – निर्दलीय प्रत्याशी शशि श्रीवास ।

Jhansi

0
291

*मउरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शशि श्रीवास, पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार के नेतृत्व जनसंपर्क मोदी चौराहा से प्रारंभ होकर टीकमगढ़ बस स्टैंड , परवारीपूरा के वार्डो में संघन जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क दौरान में निर्दलीय प्रत्याशी शशि श्रीवास के पुत्र आयुष श्रीवास ने मतदाताओं को मउरानीपुर के चहुमुखी विकास की बात कही । और कहा कि मउरानीपुर नगर को स्मार्ट मउरानीपुर बनाएंगे ।

मउरानीपुर नगर में विभिन्न मुहल्लों व समस्त वार्डो में बुजुर्गों के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जाएगा जिससे वह शारिरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहें। वर्षो से छूठे पड़े विभिन्न जनहित कार्यो को प्राथमिक तौर पर किया जाएगा।वही आयुष ने कहा की जिन लोगो के पास रहने को घर नहीं है। उन्हे छत उपलब्ध कराई जाएगी। हर गरीब तपके के व्यक्ति के लिए वह हमेशा तैयार है। जनसंपर्क में पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार , युवा नेता आयुष श्रीवास, आर0 के0 अहिरवार पूर्व जिलाध्यक्ष , बृजबिहारी राज , मनोज अहिरवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख, विवेक आर्य पत्रकार, अरविंद आर्य , राकेश बाबा, कैलाश श्रीवास ,मोहित कुशवाहा जिला संयोजक विश्व हिंदू विद्यार्थि परिषद, दयाराम सुमन एडवोकेट, दयाराम लेखपाल, उमाशंकर टेलर, आशाराम अध्यापक , डॉ0 वैजनाथ अहिरवार, राधे श्रीवास , रामचरण श्रीवास भगत जी, पार्षद चिंतामन श्रीवास, प्रमोद सेठ , सुधाकर सेन , लक्ष्मी प्रसाद सुमन, अजय श्रीवास प्रधान पठा , दीपक श्री वास ,रामनरेश , शंकरलाल श्री वास, मुन्ना सोनी घाटकोटरा ,भरत सेन, प्रमोद बरार चुरारा , रामसेवक अहिरवार, किशोरी बरार के साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY