एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
टोड़ीफतेहपुर – नगर एवं क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बैठक कर टोड़ीफतेहपुर को ब्लाक बनाये जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखा। बैठक में आये बुजुर्गो ने बताया कि रियासत के समय टोड़ीफतेहपुर को स्टेट का दर्जा प्राप्त था और फरियादियों के मुकदमो की सुनवाई होती थी पर आज सत्ता के लालचियों की बजह से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास रुका हुआ पड़ा है। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में मांग करते हुए बताया गया कि शिक्षित युवा बेरोजगार दर दर भटक रहा है जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है।युवाओं ने बताया कि टोड़ीफतेहपुर में ब्लॉक बन जाने से रोजगार के नये संसाधन को एक नई दिशा मिलेगी। यह क्षेत्र इंडस्ट्रीज न होने के चलते बेरोजगारी बड़ी चरम सीमा पर फैली हुई है। सभी ने निर्णय लिया गया कि अगर समय रहते शासन द्वारा टोड़ीफतेहपुर को ब्लॉक की स्वीकृति नही दी जाती है तो इस क्षेत्र का युवा वर्ग आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हो जायेगा। सेकड़ो की संख्या में उपस्थित युवाओ ने मुख्यमंत्री महोदय से टोड़ीफतेहपुर को ब्लाक बनाये जाने की माँग की है।
मुश्ताक खाँ ने बताया कि टोड़ीफतेहपुर से राजनेताओ को जाने ऐसी कौनसी नफरत है जो विकास की गति के पहियों में ब्रेक लगाने के कार्य मे मशगूल है और झूठे अस्वाशनो को परोसने का काम करते हुये नजर आते है।
सजीम पठान ने बताया कि टोड़ीफतेहपुर रियासत के समय की स्टेट है सारा ग्रामीण क्षेत्र टोड़ीफतेहपुर स्टेट से जुड़ा हुआ था आज उसी क्षेत्र के लोग लम्बे अरसे से ब्लॉक बनाये जाने की मांग करते चले आ रहे है पर जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की जनता की माँग सुनाई नही दे रही है।
आजाद खान ने बताया कि परिवार का भरण पोषण करने हेतु क्षेत्र का युवा मजदूरी करने के लिए पलायन कर रहा है, टोड़ीफतेहपुर में ब्लॉक के बन जाने से रोजगार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होने से युवाओ के पलायन को रोका जा सकेगा।
आकिल खाँ ने बताया कि इस क्षेत्र का युवा डिग्रियों को हासिल कर लेने के बाद भी रोजगार न मिलने के कारण सड़को पर बेरोजगार भटक रहा है,ब्लॉक के बन जाने से युवा वर्ग को रोजगार के साधन उपलब्ध होगे पर जनप्रतिनिधियों को केवल चुनाव के दौरान ही ब्लॉक बनाये जाने की याद आती है।
शाहिद मुहम्मद ने बताया कि अगर समय रहते शासन द्वारा टोड़ी फतेहपुर को ब्लाक का दर्जा नही दिया गया तो नगर एवं क्षेत्र का जनमानस आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हो जायेगा।
खैराती खाँ ने बताया कि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकाश तभी सम्भव है जब टोड़ीफतेहपुर को ब्लाक बनाया जाये,विकाश की दृष्टि से देखा जाय तो यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है।