गुरसराय : साइकिल से पैदल जा रहे वृद्ध के ऊपर लोहे की राड से किया हमला, वृद्ध की मौत।

एडिट By -अर्पित शर्मा 9453111997

0
114

ख़बर झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र से है। जहां साइकिल से पैदल जा साइकिल एक वृद्ध पर लोहे की रोड से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। वही हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया।

बताया गया है कि गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम आमली के रहने वाले दयाल कुशवाहा उम्र 65 वर्ष आज अपने गांव से गुरसराय साइकिल से जा रहे थे। जेसे ही पावर हाउस के पास पहुंचे। तभी ग्राम करगुआ निवासी युवक द्वारा उसके ऊपर लोहे की रोड से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बताया गया है की आरोपी द्वारा घटना के बाद और भी लोगो के ऊपर हमला किया गया।

LEAVE A REPLY