डॉ. पवन गुप्ता ” तूफान” बने जिला सचिव व पदेन जेल पर्यवेक्षक

0
199

झांसी : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन व समस्त कारागार उत्तर प्रदेश के पदेन जेल वीक्षक कमलेश श्रीवास्तव के द्वारा झांसी के वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार डॉ. पवन गुप्ता “तूफान” को जिला अपराध निरोधक समिति का जिला मंत्री व सचिव एवं झांसी कारागार का पदेन जेल पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। मालूम हो कि यह समिति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गठित है जिसमें शासनादेश के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल इस समिति के पदेन संरक्षक ,समाज कल्याण मंत्री पदेन प्रदेश अध्यक्ष व समस्त जिला स्तर पर जिलाधिकारी इस समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं और समिति का जिला मंत्री व सचिव संबंधित जिला कारागार का पदेन जेल पर्यवेक्षक होता है। डॉ पवन तूफान की नियुक्ति के साथ-साथ जिला अपराध निरोधक समिति के अन्य पदाधिकारियों का चयन कार्यक्रम का आयोजन बाहर खंडेराव गेट स्थित गणेश सत्संग भवन में समिति के प्रदेश चेयरमैन व पदेन जेल वीक्षक समस्त कारागार उत्तर प्रदेश कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं समिति के बुंदेलखंड प्रभारी चंद्रशेखर एडवोकेट के आतिथ्य में किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को जिला चेयरमैन , हरविंदर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवधेश निरंजन उपाध्यक्ष, रामकुमार अंकशास्त्री समिति संयोजक, देवेश साहनी कोषाध्यक्ष, बिपिन बिहारी वर्मा संयुक्त कोषाध्यक्ष ,निधि गुप्ता कार्यालय सचिव ,प्रीतिका भदोरिया व रमन शर्मा संयुक्त कार्यालय सचिव, तनुजा कुशवाहा सहायक सचिव, आशुतोष द्विवेदी संयुक्त सहायक सचिव, डॉ रमेश कुमार दुबे जनसंपर्क सचिव ,अरविंद वशिष्ठ संयुक्त जनसंपर्क सचिव ,इंजी. रविकांत दुबे संगठन सचिव, अभय जैन संयुक्त संगठन सचिव ,राकेश सेन संयुक्त सचिव, श्याम शरण नायक एडवोकेट ऑडिटर ,डॉ एस. ए.खान सलाहकार सचिव, नरेश अग्रवाल सांस्कृतिक सचिव ,इस्माइल खान संयुक्त सांस्कृतिक सचिव ,राजीव शुक्ला प्रचार प्रसार सचिव, सीताराम कुशवाहा संयुक्त प्रचार प्रसार सचिव, मनोरमा शर्मा महिला संगठन सचिव, किरण दुबे संयुक्त सचिव, एवं प्रवीण कुमार अग्रवाल को सहायक सचिव समायोजन मनोनीत किया गया।
सभी पदाधिकारियों को प्रदेश चेयरमैन ने बधाई देते हुए कहा कि इस समिति का मूल कार्य अपराधियों पर अंकुश लगाना, जेल में बंद कैदियों के मध्य में समरसता संगोष्ठी का आयोजन करना ,अपराधियों की मानसिकता को बदल कर उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने का अवसर प्रदान करना व संपूर्ण प्रदेश एवं जिले के सभी थानों पर ,ग्रामों में वैचारिक गोष्ठी व आदर्शवाद के कार्यक्रमों का आयोजन करना एवं समाज को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है ।
जिसके लिए यह समिति शासन एवं प्रशासन के दिशा निर्देश पर परस्पर एक दूसरे का सहयोग लेते देते हुए पिछले 85 वर्षों से अनवरत कार्य कर रही है । इस अवसर पर आए हुए अतिथियों व सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन सीताराम कुशवाहा एवं आभार व्यक्त संगठन सचिव इं. रविकांत दुबे ने किया ।कार्यक्रम में विशाल खटीक, गगनप्रीत सिंह तथा अब्दुल कलाम ने व्यवस्था में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY