पूर्व सैनिक ने रोकर सुनाई चोरों की करतूत, जिंदगी भर की जमा पूंजी चोरी कर ले गए चोर।

झांसी

0
198

झांसी

पूर्व सैनिक ने रो कर सुनाई चोरों की करतूत,जिंदगी की पूरी जमा पूंजी चोरी कर ले गए चोर।

झांसी में एक तरफ जहां बदमाशों के खिलाफ पुलिस की गोली कहर बनकर टूट रही है तो वही झांसी के मऊरानीपुर में चोरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जहां हर रात किसी ना किसी घर को चोर निशाना बनाते हुए जिंदगी भर की जमा पूंजी उड़ा ले जा रहे हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। कुछ यही हुआ झांसी के मऊरानीपुर में जहां एक पूर्व सैनिक कि जिंदगी भर की जमा पूंजी एक ही रात में चोर उड़ा ले गए। घटना की सूचना पीड़ित पूर्व सैनिक ने कोतवाली पुलिस से करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती मऊरानीपुर निवासी पूर्व सैनिक मोहम्मद फारुख ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गुरुवार की रात्रि कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें चोर सोने-चांदी के जेवरात और ₹10000 नगद चोरी कर ले गए। बताया गया है कि चोर छत के रास्ते से घर के अंदर घुस आए थे और कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी का लॉकर तोड़ घटना को अंजाम देकर भाग गए। सुबह 3:30 बजे जब परिवार के लोग जागे और उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ देखा तो घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। बताया गया कि लगभग ₹15 लाख का सोना व ₹2 लाख रुपए की चांदी सहित नगद 10,000 रुपए चोरी कर ले गए। पीड़ित पूर्व सैनिक ने बताया कि उसने यह सब पूरी जिंदगी की कमाई से इकट्ठा किया था और चोरों द्वारा उसकी जिंदगी भर की जमा पूंजी एक झटके में चुरा ले गए। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से प्रार्थना पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही दिन में दिन घटित हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY