झांसी के ब्लॉक गुरसराय के ग्राम राजापुर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की द्वितीय चरण की पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पैरेंट्स काउंसलिंग में विकासखंड गुरसराय के विभिन्न ग्रामों से आये अभिभावक को स्पेशल एजुकेटर घनश्याम भारती द्वारा दिव्यांग बच्चों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारिया दी गई।
अभिभावकों द्वारा अपने-अपने बच्चों के बारे में बताते हुए कुछ जिज्ञासा व्यक्त की गई जिसके बावत उन्हें विस्तार से बताया गया एवं स्पीच व फिजियोथैरेपी हेतु जिला रिसोर्स सेंटर लाने के लिए प्रेरित किया गया।
अभिभावकों को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई गई दिव्यांग बच्चों से संबंधित वीडियो को दिखाया गया।
स्पेशल एजुकेटर सतीश कुमार सिंह द्वारा दिव्यांग बच्चों को पढ़ने लिखने के तरीकों के बारे में बताया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी गुरसराय मनोज लक्षकार ने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को बोझ न समझने के लिए अभिप्रेरित किया।
कार्यक्रम संयोजक सहायक लेखाकार सुनील नगाइच रहे। अंत में सभी का प्रधानाध्यापक कुंज बिहारी शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।