चिरगांव : नदी ने डूबने से दो किशोरो की मौत।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
108

झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराटा गांव के पास से निकली बेतवा नदी में नहाने के दौरान डूब जाने से दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों ओरछा से मुराटा गांव में टेंट लगाने आए थे।

बताया गया है की ओरछा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बसोवा निवासी अरुण 16 वर्ष सचिन 17 वर्ष अपने एक अन्य साथी के साथ टेंट लगाने का काम करते थे। आज वह सुबह चार पहिया लोडिंग गाड़ी से टैंट का सामान लेकर चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुराठा गए थे।

सुबह गांव में टेंट लगाने के बाद तीनों लोग गांव के बाहर से निकली बेतवा नदी में नहाने पहुंच गए। वहां नहाते समय सबसे पहले अरुण गहराई में चला गया । उसे डूबता देख सचिन उसे बचाने के लिए नदी में कूदा तो वह भी डूबने लगा। किनारे पर खड़ा उनका तीसरा साथी यह सब देख गांव वालों के पास पहुंचाऔर उनसे मदद मांगी।

गांव वाले उनकी तलाश में जुट गए। लगभग 3 घंटे बाद दोनों के शव थोड़ी दूर से बरामद हुए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची । मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया । बाद में शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY