सनकी दामाद ने कुल्हाड़ी मारकर की बुजुर्ग ससुर की हत्या, केरबना चौकी क्षेत्र के जलना गांव की घटना,पुलिस जांच में जुटी। बटियागढ़ थाना के केरबना चौकी क्षेत्र के जलना गांव में एक सनकी व्यक्ति ने अपने ही ससुर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.. घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही।
बताया जा रहा मृतक रामलाल गौंड मड़ियादो थाना क्षेत्र के चोरईया गांव का निवासी था जो अपने दामाद की दवाई लेकर जलना गांव गया था लेकिन किसी बात को लेकर दामाद गुड्डू गोंड़ ने ससुर की हत्या कर दी।
मृतक की बेटी और आरोपी की पत्नी दशोदा बाई का कहना है कि पिता दवा लेकर आये थे रात में गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
सनसनीखेज घटना की सूचना के बाद बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है हत्याकांड का आरोपी दामाद गुड्डू गौंड फिलहाल घटनास्थल से फरार बताया गया है।
संवाददाता- राजेन्द्र तिवारी